क्या वाकई 1100 डेसीबल sound की तीव्रता से ब्लैक होल create हो सकता है?

 क्या पृथ्वी पर 1100 डेसीबल sound creat करने धरती ब्लैक होल मे बदल जाएगी?

 ज़ी हाँ बिल्कुल ब्लैक होल मे बदल जाएगी लेकिन ये भी जान लीजिए ये कोई बच्चों वाला खेल नहीं है जितना कहना आसान है उससे अरबों गुना मुश्किल इससे पहले आपको मैं इसके बारे में कुछ जानकारी दू आपको डेसीबल को समझने की जरूरत है |

क्या है डेसीबल ?

डेसीबल मुख्य रूप से sound की तीव्रता का measured meters है जिससे आप sound की तीव्रता को माप सकते हैं

10 डेसीबल =10*0 डेसीबल (*मतलब गुना)

20 डेसीबल =10*10 डेसीबल (मतलब 10 का 10 गुना )

30 डेसीबल =100*10 डेसीबल (मतलब 10 का 100 गुना) 

100 डेसीबल =1000*10 डेसीबल (मतलब 10 का 1000 गुना)

इस तरह 1100 डेसीबल =10kepower99*100 डेसीबल (मतलब 100 डेसीबल का 10to पॉवर 99 गुना) 

मतलब अब आप समझ सकते हैं 1100 डेसीबल sound कितना ज्यादा होगा |

कुछ उदारहण नीचे दिए गए हैं

 जैसे, पैसेंजर गाड़ी में लगभग 60 डेसीबल sound creat होता है

वही बड़ी गाड़ियों में 100 डेसीबल की तीव्रता वाले sound उत्पन्न हो सकती है जबकि जैक hammer me 100 डेसीबल की sound उत्पन्न हो सकती है 

      हिस्ट्री मे जाए तो krakota name की एक volcano जो फटा था उसकी वजह से पूरा आइसलैंड 1883 मे खत्म हो गया था उसकी वजह से 


180 डेसीबल की sound उत्पन्न हुयी थी जो लगभग 5000 किलोमीटर से दूर तक सुनाई दिया था, अभी तक मापा गया आवाज की तीव्रता 174 डेसीबल sound है जो कि 3000 किलोमीटर से ज्यादा दूरी तक सुनायी दिया है  तो ये भी जान लीजिए कि 1100 डेसीबल 174 डेसीबल का 10 to power94 गुना होगा मतलब अब आपको इसका अंदाजा लगा लिया होगा कि यह कितना मुश्किल है |

क्या 1100 डेसीबल sound उत्पन्न किया जा सकता है? 

मेरी माने तो बहुत क्योंकि इसके लिए मानव संसाधन का विकास नहीं हुआ है, वजह सिर्फ ये नहीं है बल्कि इसके लिए जो ऊर्जा की खपत होगी वह भी इंसान के लिए जुटाना असंभव के बराबर है  सबसे पहले तो ये कि इसके लिए जितनी ऊर्जा की जरूरत होगी वह हमारे galaxy मे मौजूद नहीं हैं जबकि मानव जाति अब तक galaxy को भी explore नहीं कर पाया है , इसके अलावा अभी तक तो इंसान मार्श पर भी सिर्फ फ़िल्मों मे गया है आपको पता होना चाहिये कि हमारी galaxy लाखो प्रकाश वर्ष बड़ा है मतलब यह सिद्ध होता है कि इतना बड़ा काम आसान कम असंभव ज्यादा है

क्या मानव जाति के पास इतनी बड़ी कोई मशीन जो कि पूरी एनर्जी को स्टोर कर पाए ?

अभी तक तो नहीं  क्योंकि अभी तक इंसान के पास कोई स्टोरेज नहीं हैं इसकी संभावना भी नहीं है क्योंकि आप जानते हैं कि इंसान तो अपनी एनर्जी maintain करने की क्षमता तो है नहीं फिर मैंने ऊपर bataya है कि यह असंभव जैसा है 

चलो माना जाए कि हमने 1100 डेसीबल की sound उत्पन्न कर ली तो फिर?

तो फिर क्या अब ये समझ लो कि आप इसकी आवाज से ही मर जाओगे हो सकता इससे पहले ही खत्म हो जाए

क्योंकि इसकी वजह से एयर मे हाई amplitude की wave creat होगी और करोड़ों गुना प्रेशर बनेगा, साथ मे हाई altitude का wave भी generate होगा  , ऊर्जा के असंतुलन के कारण पृथ्वी हाई density मास मे कन्वर्ट होकर अपने से अरबों गुना ब्लैक होल मे बदल जाएगी  जो कि हमारी galaxy से बड़ी होगी, इसका व्यास लगभग 10to पावर 38 लाइट ईयर होगी मतलब साफ है कि अगर कोई व्यक्ति उसकी परिधि से सेंटर की तरफ लाइट के velocity से गति करेगा तो उसे 10 तो पावर 38 साल lagane वाले है, इसका मास लगभग 10to पावर 81 केजी होगा|

      मतलब चिंता की कोई बात नहीं है यह बिल्कुल असंभव है और हाँ अगर आप ब्लैक होल का सफर के बारे में सोच रहे हैं तो ये भी सपना देखिये नहीं क्योंकि ये भी नौ पॉसिबल है, 

आप चाहें तो मेरे यूट्यूब चैनल को subscribe कर सकते हैं मेरे चैनल का नेम - Jante ho bandhu 2.0 है और वीडियो बीच मे पडी है कृपा करें उसे देखे डिटेल्स मे बताया गया है धन्यवाद |

Comments